HTML tutorial

व्यास कॉलोनी क्षेत्र: एटीएम में तोडफ़ोड़ सुन पहुंचे लोग और दी पुलिस को सूचना,निकला ये मामला




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एटीएम में तोडफ़ोड़ को लेकर देर रात को काफी गहमागहमी हो गयी। मामला व्यास कॉलोनी क्षेत्र के शिवबॉडी रोड़ से जुड़ा है। जहां पर रात को दो बजे के आसपास एटीएम में कुछ तोडफ़ोड़ सी आवाजे आ रही थी। आवाजे सुनकर आसपास के लोगों को लगा की कोई एटीएम को तोड़कर तो नहीं ले जा रहा है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद जो बात सामने आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, देररात को एटीएम चेंज किया जा रहा था।

 

लोगों ने सोचा कि चोर एटीएम को तोडऩे का प्रयास कर रहे है। ऐसे में लोग घराब गए और जागरुकता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। लेकिन बाद में जो बात निकलकर सामने आई कि एटीएम में तोडफ़ोड़ नहीं, बल्कि एटीएम को बदला जा रहा है, इसके लिए काम चल रहा है। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। वहां के लोगों ने इस पर भी रोष जताया कि एटीएम बदलने के लिए इनको रात का ही समय मिला क्या, सबकी नींद खराब कर दी और पूरे मौहल्ले के लोग परेशान हो गए।

error: Content is protected !!