HTML tutorial

होनहार ने दिखाया अपना कौशल,जेसीबी से लेकर चन्द्रयान-3 तक के बनाए मॉडल





सूरज बाल बॉडी में हुआ विज्ञान मेला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेला व फूड फेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसंधान अधिकारी अनुसंधान व प्रौद्योगिकी विभाग के कमल स्वामी व वास्तुविद् आर.के. सुतार रहें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान व वैज्ञानिक सोच को विकसित करना था। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विज्ञान शिक्षक प्रियंका राजपुरोहित,मनीष स्वामी के निर्देशन में अपने मॉडल बनाए। विद्यार्थियों ने इस दौरान हिमोडायलिसिस,चन्द्रयान-3,पवन चक्की,कूलर,ज्वालामुखी,लेजर सिक्योरिटी,पेरिस्कॉप,टेलीस्कॉप,जेसीबी मशीन, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट,हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर आदि के मॉडल बनाए।


फूड फेयर के दौरान विद्यार्थियों की रूचि भी बढ़ चढ़कर सामने आयी। छात्र छात्राओं ने अपने हाथ से विभिन्न तरह के पकवान बनाए। जिनमें पानीपुरी,भेलपुरी,पपड़ी चाट,सैंडविच आदि प्रमुख थे। इस आयोजन में अभिभावकों की उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन हुआ। शाला प्राचार्य हेमा मैम ने बताया कि प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में ऐसे आयोजन किए जाते है। जो छात्रों के कौशल विकसित करने के लिए आवश्यक है। सभी आगंतुकों व मुख्य अतिथियों का शाला संचालक किशन स्वामी ने आभार जताया।

error: Content is protected !!