HTML tutorial

ट्रंप को बधाई देकर बुरे फसे पाकिस्तानी पीएम




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पाकिस्तानी पीएम के बधाई को लेकर अब पाकिस्तान में मामला गर्मा गया है। दरअसल पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीक ने अमेरिका में चुनावी नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। पाकिस्तानी पीएम ने यह बधाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। जिसके बाद वो आमजन के निशाने पर आ गए। लगातार लोग उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैँ और दोहरे चरित्र का आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान में एक्स बैन है। ऐसे में एक्स पर किए गए पोस्ट से पीएम कटघरे में आ गए।

ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने ट्रम्प को बधाई देने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया है।द पाकिस्तान में वीपीएन का इस्तेमाल गैरकानूनी है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि अगर पाखंड का कोई चेहरा होता, तो वह शहबाज शरीफ ही होते। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने इसी साल अप्रैल में अस्थाई बैन लगाया था। तारड़ का कहना था कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी इसका इस्तेमाल राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे थे। ये प्रतिबंध अभी भी जारी है।

error: Content is protected !!