HTML tutorial

20 घंटे से बिना बिजली जीवनयापन करने को मजबूर लोग,मोबाइल और टार्च तक हो गए हैं डिस्चार्ज




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिना बिजली के कुछ समय भी निकालना आज के युग में असंभव सा है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर हिंयादेसर गांव में 20 घंटे से बिजली गुल है। फाल्ट के चलते लगातार आमजन परेशान है और दिनचर्या के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणें का कहना है कि इस सम्बंध में बिजली विभाग के लोगों से बातचीत की तो बताया गया कि फाल्ट है। ऐसे में बीते करीब 20 घंटे से बिजली फाल्ट के चलते ग्रामीण परेशान है। गांव के 100 से ज्यादा कृषि नलकूप लाईट नहीं होने के कारण बंद पड़े हुए है। वहीं गांव में ईमित्र,आटा चक्की सहित दुकानों के हाल भी बेहाल है। इसको लेकर सरपंच मोड़ाराम,भाजपा नेता भंवरसिंह,नेमसिंह सहित ग्रामीणों ने रोष जताया है।

error: Content is protected !!