राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर काउंटिँग जारी है। जिसमें टं्रप आगे चल रहे हैं। वहीं कमला हैरिस ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 10 राज्यों में काउंटिंग बची है। अब तक 40 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 25 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है।
ट्रम्प बहुमत से सिर्फ 40 सीटें दूर हैं। उन्हें 538 सीटों में से 230 सीट मिली हैं, जबकि कमला को 210 सीट हासिल हुई हैं। दोनों के बीच सिर्फ 20 सीटों का फर्क है।
अमेरिका के चुनावों को लेकर भारतीय भी नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि दोनो में से कोईभ्भी जीतेगा तो भारत के साथ उसके व्यवहार अच्छा रहेगा। क्योंकि ट्रंप पहले से भारत के मुरीद रहे हैं। वहीं कमला भारतवंशी होने के नाते सम्बंधो को अच्छा रख पाएगा।
अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है। जबकि, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट से डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा तब तक कोई पार्टी जीत ा दावा नहीं कर सकती।
Leave a Comment