-नाल के कावनी क्षेत्र की है घटना
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को हमला करने और हत्या के मामले में अपडेट सामने आय है। मामला नाल के कावनी गांव का है। जहां पर करमीसर में रहने वाला परिवार खेत में रहता था। बीती रात को उसके ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें राजु की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मृतक राजु और उसके ताऊ कुभाराम के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच बीती रात को कुंभाराम और उसके बेटों ने राजु पर हमला कर दिया। राजू को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने शव को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां पोस्टमार्टम अब से थोड़ी देर में शुरू हो सकता है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment