HTML tutorial

पुराने आवेदन नहीं होंगे मान्य,अनुभव प्रमाण पत्र में बदले गए नियम,पढ़ें खबर





सफाई कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों स्वायत शासन विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गयी थी। जिसको लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच जानकारी सामने आयी है कि कांग्रेस सरकार में निकाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए किए 9 लाख आवेदन मान्य नहीं होंगे। अब भर्ती में भाग लेने वाले आवेदकों को नए सीरे से नए अनुभव ड्राफ्ट के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पुराने आवेदनों को डीएलबी ने निरस्त मान लिया है, क्योंकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से भर्ती के लिए 27 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में कहीं भी पुराने आवेदनों का मानने का जिक्र नहीं किया है।
डीएलबी अधिकारियों का भी कहना है कि पुरानी सफाई कर्मचारी भर्ती को रद्द कर दी है तो पुराने आवेदन स्वत: ही निरस्त हो गए हैं, लेकिन कार्मिक विभाग के आदेश के तहत पहले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है, उन्हें आवेदन करने के दौरान अब आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
पुरानी भर्ती रद्द करने के बाद डीएलबी ने भर्ती के नए नियम बनाए हैं। इसमें भर्ती में मांगा गया अनुभव प्रमाण-पत्र फॉर्मेट का ड्राफ्ट भी बदल दिया और नए नियम भी लागू किए हैं। पूर्व भर्ती में किसी भी प्राइवेट सेक्टर में सफाई और सीवेरज का काम करने वाले ठेकेदार की ओर से अनुभव सर्टिफिकेट मान्य था। इनकी ओर से जारी सर्टिफिकेट अब मान्य नहीं होंगे।
अब नगर निगम, नगर निकाय और नगर परिषद में सीवरेज और सफाई का काम करने वाले ठेकेदार का ही अनुभव सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसे भी पहले निगम -निकाय में एसआई और सीएसआई वेरिफाई करेंगे। काउंटर हस्ताक्षर नगर निगम में आयुक्त और उपायुक्त कार्मिक, नगर नगर परिषद और नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को करने होंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 नवम्बर को रात 12 बजे तक कर सकेंगे।

error: Content is protected !!