HTML tutorial

व्हाट्सअप पर चैटिंग होगी रिकॉर्ड!,ऐसे तो खत्म हो जाएगी प्राइवेसी,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्हाट्सअप यूजर को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। व्हाट्सअप अब यूजर के लिए नया अपडेट लेकर आ रहा है। जो कि यूजर के चैट को रिकॉर्ड से जुड़ा है। व्हाट्सअप जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट मेटा एआई के लिए एक नया फीचर ला सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक नया “चैट मेमोरी” फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने बारे में कुछ खास जानकारी याद रखने के लिए कह सकते हैं।
खत्म हो जाएगी प्राइवेसी?
एक बार जानकारी चैटबॉट की मेमोरी में सेव हो जाने पर, यह जानकारी को ध्यान में रखते हुए अधिक पर्सनलाइज्ड प्रतिक्रिया देगा, जिससे यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा। यह फीचर ऐप के नवीनतम बीटा वर्जन में देखा गया है, लेकिन फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है और जो लोग गूगल बीटा प्रोगाम में साइन अप किए हुए हैं, वे भी इसे ट्राई नहीं कर सकते हैं।
इस फीचर को “चैट मेमोरी” नाम दिया गया है और यह यूजर्स को अपनी कुछ खास जानकारी याद रखने के लिए कहने की सुविधा देगा।
मेटा एआई यूजर्स की निजी चैट को तो रिकॉर्ड नहीं करेगा, लेकिन जो भी बात मेटा एआई से होगी, उसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा। ऐसे में पूरी तरह से तो नहीं, लेकिन काफी हद तक प्राइवेसी पर इसका असर पड़ेगा, क्योंकि इस फीचर के आने के बाद लोग मेटा एआई का इस्तेमाल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर करेंगे और असिस्टेंट से लोग कई तरह के सवाल पूछते हैं।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!