HTML tutorial

डीएसपी सहित सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,किया गया सस्पेंड





गैंगस्टर लॉरेंस का जेल से इंटरव्यु का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस सुर्खियों में है। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद से ही लगातार लॉरेंस को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी और लॉरेंस के कुछ महीने पहले जेल से हुए इंटरव्यु के मामले में अब कार्रवाई की गयी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही का आरोपी माना। इसके बाद सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर शाम जारी किए हैं। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
इसमें डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना, सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू, सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह , एएसआई मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं।

error: Content is protected !!