राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन ग्रीन वर्ल्ड होटल हनुमानगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमे जिला सभाध्यक्ष सुरजीत सुथार, मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रजनीश गोदारा,मंडल अध्यक्ष प्रेम दुधवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत स्वामी कार्यकारिणी से प्रदेश सभाध्यक्ष रेखा भादू, जिलाध्यक्ष लोकेश सहारण,नोहर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सहू, भादरा से कुलदीप बिजारणिया, हनुमानगढ़ से मनोज कुमार ,टिब्बी से राजीव,भजनलाल सहारण,रावतसर से रामप्रताप, संगरिया से विपिन, पीलीबंगा से कुलदीप गुप्ता सहित जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुरुआत की तथा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन में व्याख्याता एवं छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से नवसर्जित उपप्राचार्य को काउंसलिंग उपरांत पदस्थापन करना , व्याख्याताओं की वेतन कटोती की पुन: बहाली, नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिन्दी अंग्रेजी सहित व्याख्याताओं के पद सर्जित करने , उपप्राचार्य एवं प्राचार्य की तीन सन्तान प्रकरण की डीपीसी करवाने, व्याख्याताओं की चार वर्षों से लंबित डीपीसी करवाने,एसबीसी के शून्य मैरिट के व्याख्याताओं के स्थाईकरण, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने एवं पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने तथा स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में समस्त रिक्त पदों की गणना करते हुए पद बढ़ाने सहित नौ मांगो पर विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी मांगो का मांगपत्र प्रदेश कार्यकारिणी भेजा गया। समय रहते ये मांगे राज्य सरकार पूर्ण नही करती है तो संगठन को मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसी के साथ नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश सभाध्यक्ष रेखा भादू के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष लोकेश सहारण (हनुमानगढ़)सभाध्यक्ष महेश ढिल (नोहर) जिला मंत्री सुल्तान मावलिया (भादरा) कोषाध्यक्ष सुनिल गुप्ता (पीलीबंगा) को चुना गया एवं की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जसवंत सिंह सिंवर, हेमराज गोदारा, महेश तिवारी, जयपाल गोदारा, महेश ढिल, मुकेश पारीक, सुरेंद्र स्वामी,भालसिंह सुथार,महेश सहू, सुभाष खालिया, जशवंत गोदारा,नवीन,कुलदीप सहू, रामदत्त ,मालाराम, महेन्द्र ईशराम, ओमप्रकाश बुडानिया ,कंचन ग्रोवर, मनोज कड़वासरा,सुरजीत सुथार, भजनलाल सहारण, सुल्तान सिंह मावलीया,राजेश, अरविंद, रविन्द्र भडिय़ा, मुकेश पारीक,कल्पना,सुमन, भूपेंद्रकौर,श्रवण, रितेश,
राजेश,अजय, संदीप,सहित सैकड़ों की संख्या में रेसलियन मौजूद रहे ।
Leave a Comment