राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना शेरूणा थाना क्षेत्र की है। जहां पर बीती रात को रतनगढ़ से बीकानेर आने वाली ट्रेन के आगे आकर 50 वर्षीय ओमसिंह ने जान दे दी। जानकारी के अनुसार ओमसिंह बीते करीब 4-5 सालों से मानसिक रूप से बीमार था। ओमसिंह दुलचासर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
ट्रेन से कटा 50 वर्षीय व्यक्ति,मानसिक रूप से था बीमार
