200 खिलाडिय़ों ने एमएम ग्राउंड में दिखाया दमखम,इन्हें मिली राजस्थान की टीम में जगह

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के एमएम ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान सीनियर तीरंदाजी टीम के चयन ट्रायल्स का रविवार को समापन हुआ। इस प्रक्रिया में प्रदेशभर के लगभग 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर टीम में स्थान बनाने का प्रयास किया। चयन प्रक्रिया में खिलाडिय़ों ने अपने हुनर और लक्ष्य पर अचूक निशाने लगाकर सभी को प्रभावित किया।

चयन समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि खिलाडिय़ों के इस उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने चयन प्रक्रिया को बेहद प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में 20 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने युवा खिलाडिय़ों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में आरएसपी ग्रुप की जॉइंट डायरेक्टर तान्या सिंह ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसे खेल के माध्यम से राजस्थान और भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने खिलाडिय़ों को मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता हासिल करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और तीरंदाज रजत चौहान ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एकाग्रता और समर्पण के साथ मेहनत करने पर हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

ट्रायल्स के दौरान खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। चयनित खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयन परिणाम इस प्रकार है
इंडियन राउंड (पुरुष)
विकास यादव – सीएसटी,करण सिंह राठौड़ – नागौर, गुरजीत सिंह – श्री गंगानगर,कमल कुमार – श्री गंगानगर
इंडियन राउंड (महिला)
पूजा – हनुमानगढ़, नेहा कुमावत – सीएसटी, प्रतीक्षा – हनुमानगढ़,भारती – बीकानेर,
रिकर्व राउंड (पुरुष)
महेश कुमावत – नागौर, अनुज बंबू – श्रीगंगानगर, अजय कुमार नागरवाल – सीएसटी, अथर्व शर्मा – जयपुर,
रिकर्व राउंड (महिला)
हरप्रीत कौर – श्रीगंगानगर, अमनदीप कौर – श्रीगंगानगर, प्रांजल ठोलिया – बीकानेर, निक्की शर्मा – जयपुर,
कंपाउंड राउंड (पुरुष)
सिद्धार्थ दूधवाला – सीकर, जसमीत सिंह – श्रीगंगानगर,. तेजराज सेन – बाड़मेर, यशवंत सैनी – बूंदी
कंपाउंड राउंड (महिला)
कीर्ति स्वामी – जोधपुर,सुरती जादौन – सवाई माधोपुर, स्वाति दूधवाल – सीकर,सुप्रिया – सीकर

आयोजन का महत्व
बीकानेर की खेल नगरी में आयोजित यह चयन प्रक्रिया न केवल राजस्थान में तीरंदाजी के खेल को बढ़ावा देती है, बल्कि युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!