मात्र 36 हजार में स्कूटी और साथ में मिलेगा उपहार,संपर्क करे यहां

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी के साथ बदलते समय में अब वाहनों भी लगातार बदल रहे हैं। पेट्रोल की बजाय अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हो रही है। जिसके चलते बाजार में विभिन्न प्रकार की गाडिय़ां आनी शुरू हो चुकी है और आमजन को काफी पसंद भी आ रही है लेकिन मात्र 36 हजार में भी स्कूटी मिल रही है और साथ में उपहार भी। इस सम्बंध में धरणीधर घाटी के पास स्थित किराडू ब्रदर्स ऑटोमोबाइल के संचालक अंकित किराडू ने बताया कि याकूजा कंपनी की गाड़ी हमारे शोरूम में 36 हजार में मिल रही है। किराडू ने बताया कि दीपावली के त्यौंहार को देखते हुए आज 16 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक इस स्कूटी के साथ विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। किराडू ने बताया कि स्कूटी के साथ एक कूपन दिया जाएगा। जिसमें वाशिग मशीन सहित अनेक उपहार दिए जाएंगे। इस सम्बंध में अन्य जानकारी के लिए 8696969676,8209191920 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!