राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। साइबर क्राइम से जुड़े मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे है। आए दिन इन मामलों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं। साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को चपत लगा रहे हैं। ऐसे में इन साइबर अपराधियों से बचने की जरूरत है। साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस की ओर से कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आजकल तो कॉलर ट्यून के जरिए भी साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्क किया जा रहा है। ज्यादातर साइबर अपराध के मामलों में देखा गया है कि स्कैमर्स अननोन नंबर्स से कॉल कर के यूजर्स को चूना लगाते हैं। ये नंबर विशेष नंबर होते हैं जिनके आगे एक कोड लगा होता है।
अगर आपके पास भी +92 नम्बर से कॉल आती है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। ऐसे नंबर से कभी भी कॉल आए तो इसे उठाने की गलती नहीं करें। इसके अलावा अगर आपके पास रेगुलर कॉल भी इन नंबर्स से आती है तो भी आप ऐसे कॉल को उठाने से बचें। ये घंटी आपके लिए खतरे की हो सकती है।
बता दें कि जैसे +91 इंडिया का कंटरी कोड है वैसे ही +92 पाकिस्तान का कंटरी कोड है अगर आपके पास भी ऐसे नंबर से कॉल आती है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसे कॉल आने पर फोन को कट कर दें या फिर पूरी घंटी को बजने दें। ऐसे कॉल को इग्नोर करना ही आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस कॉल को रिसव करने के कारण साइबर अपराध का शिकार होने की संभावना ज्यादा रहती है।
कॉल रिसीव करते ही हो सकते है साइबर क्राइम का शिकार,इन नंबरों से रहें विशेष सावधान
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment