राजस्थान 1st न्ूयज,बीकानेर। उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने संचालन समिति का गठन किया है। वार्ड नम्बर 3 में 5 सितम्बर को चुनाव होंगे। जिसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पांच सदस्यों की एक संचालन समिति बनाकर प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेवारी सौंपी है। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति में श्रीलाल व्यास अध्यक्ष,दिलीप बांठिया,जाकिर हुसैन नागौरी,जयकिशन गहलोत,हजारीमल देवड़ा को नियुक्त किया है। उक्त समिति कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नंदराम गहलोत को उपचुनाव में विजय करवाने के लिए और कार्य करेगी। बता दे कि 5 सितम्बर को चुनाव होंगे और उसके अगले दिन यानि 6 सितम्बर को नतीजे आएंगे।
