राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सांप के काटने से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आय है। घटना रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चक 17 बीएसएम भूरासर में 31 अगस्त की सुबह करीब साढ़े छ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के पति कालुराम पुत्र सहीराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी संतोष को सांप ने काट लिया। जिसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।