राजस्थान 1st न्यूज बीकानेर। राजस्थान फस्र्ट न्यूज के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर जन्माष्टमी पर मेरे कान्हा प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी थी। जिसका कल रविवार 31 अगस्त की शाम को पुरस्कार वितरण समारोह गंगाशहर में स्थित अरूणोदय विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सहित लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित से किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लॉयन एक्सप्रेस व टॉक विद बीएमआर के संस्थापक बृजमोहन रामावत,कोलकाता से आए इन्फ्ल्यूसर दोहसम,परफेक्ट 32 रेडियंस के डॉ. निकेता गुप्ता,डॉ. अंशुल गुप्ता,गंगाशहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल,अरूणोदय विद्यालय की मंजू मैम मौजूद रहें।
कार्यक्रम में शाला की मंजू मैड़म स्वागत उद्बोधन देते हुए राजस्थान फस्र्ट न्यूज के एक वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी और मेरे कान्हा प्रतियोगिता की सराहना की। जिसके बाद परफेक्ट 32 रेडियंस क् िलनिक के डॉ. अंशुल गुप्ता और डॉ. निकेता गुप्ता ने बताया कि राजस्थान फस्र्ट न्यूज ने एक साल में अपने उत्कृष्ट कार्य से सभी के बीच जगह बनायी है। जिसकी गवाही सामने बैठे राजस्थान फस्र्ट न्यूज के पाठक दे रहे हैं। गुप्ता दपंति ने मेरे कान्हा प्रतियोगिता को संस्कृति के संरक्षक के रूप में एक अच्छा कदम बताते हुए सभी प्रतिभागियों को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में कोलकाता से पहुंचे इन्फ्ल्यूसर दोहसम ने बताया कि आज जब एक तरफ पत्रकारिता मैनेज सिस्टम की और बढ़ रही है तो दूसरी तरफ राजस्थान फस्र्ट न्यूज अपनी रफ्तार से आमजन के बीच समाज की हर खबर पहुंचा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक और टॉक विद बीएमआर के फाउंडर बृजमोहन रामावत ने राजस्थान फस्र्ट न्यूज के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर संपादक संजय स्वामी को बधाई दी और कहा कि छोटे-छोटे रूप में आज भी सच्ची पत्रकारिता हो रही है जो कि समाज को मिनटों में खबरों से रूबरू करवा रहे हैं। रामावत ने कहा कि मेरे कान्हा प्रतियोगिता के जरिये राजस्थान फस्र्ट ने एक नवाचार किया है जो कि संस्कृति के साथ-साथ समाज को अपनी धर्म के प्रति अपने भावों को दिखाने का भी प्रयास किया है।
इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियोंं ने हिस्सा लेकर ये भी जताया है कि राजस्थान फस्र्ट न्यूज ने एक साल में अपने पाठकों के बीच में गहरी छाप छोड़ी है। अतिथियों के उदबोधन के बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागयिों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मातिन किया। वहीं विजेता रहने वाले मिस्टी,रितविक स्वामी,रचित तापडिय़ा,दिव्यांश मारू,विद्या उपाध्याय को विशेष रूप से प्रमाण पत्र और स्मृति चिंह से सम्मानित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्याओं में महिलाओं और युवतियां मौजूद रहीं। विद्यालय के अभिषेक आचार्य और राजस्थान फस्र्ट न्यूज के संपादक संजय स्वामी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में आजतक के पत्रकार कुलदीप चारण,भाजपा नेता गोविंद सारस्वत,योगेश जांगिड़,एकता पारीक,साधना स्वामी,पल्लवी पारीक,जया रामावत,दीपेश ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। मंच का संचालन साहित्यकार और पत्रकार योगेश राजस्थानी ने किया।