HTML tutorial

जीव रक्षा: श्वानों के कब्जे से हिरण छुड़ाकर वन विभाग को सौंपा





राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। नोखा के समीप से प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर सेंगाल धोरे से नोखा की ओर आने वाले सड़क मार्ग पर सोमवार रात को एक हिरण को श्वानो के झुंड में घेर रखा था। जिसे घायल कर दिया,गाड़ी सवार वन्य जीव प्रेमी को मंदिर दर्शन करके आ रहे थे। उन्होंने अंधेरा होने के बाद भी हिरण को बचाकर अपनी गाड़ी में रखा और नोखा रवाना हुए।
वन्य जीव प्रेमी ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार होने के कारण भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके से वापस लौट रहे थे। रात्रि होने के कारण अंधेरा हो गया था और खारा गांव के समीप सड़क के किनारे एक कुत्तों का झुंड जो एक हिरण को घेरे हुए था। जिसे घायल कर दिया था,उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ गाड़ी से नीचे उतरकर कुत्तों के चुगल से छुड़ाकर हिरण को अपनी गाड़ी में डाला और वन विभाग के अधिकारी रामनारायण बिश्नोई को कार्यालय पहुंच सौंपा। इस दौरान वन्य जीव प्रेमी की बेटी मनीषा, गुड्डी देवी, कमला, रामीदेवी और लिछमा देवी उनके साथ रही।

error: Content is protected !!