वन्यजीव प्रेमियों की कार और ट्रक में भिड़ंत,चार की मौत

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। वन्यजीव प्रेमियों की गाड़ी को ट्रक द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में वन विभाग के एक कर्मचारी और तीन वन्य जीव प्रेमियों की मौत हो गयी। घटना जैसलमेर के पोकरण की है। जहां पर बीती रात को ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक ही पल में चार घर सूने हो गए, चार मांओं की गोद उजड़ गई और बहनों की राखी अधूरी रह गई।ये वे लोग थे जो खुद को जंगल, जानवरों और प्रकृति की सेवा में लगाए हुए थे। जीवों के लिए लडऩे वाले आज खुद जिंदगी की जंग हार गए। जिस गाड़ी में बैठकर वे किसी नेक काम के लिए जा रहे थे, वही उन्हें काल की गोद में ले गई।

 

लाठी गांव के पास रात करीब सवा दस बजे जब एसयूवी और ट्रक में भीषण भिड़ंत हुई, तो पूरा इलाका दहल उठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चारों युवक उसमें फंस गए।हादसे के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य किसी भयावह सपने से कम नहीं था। चारों ओर खून बिखरा था। हादसे में वन प्रेमी राधेश्याम विश्नोई की भी मौत हुई है। शिकारियों की सूचना पर राधेश्याम साथी श्याम प्रसाद पुत्र बगदूराम विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और वन विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी के साथ लाठी एरिया के जंगल में जा रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!