अलुसबह पापड़ फैक्ट्री में लगी आग,लपटे देख मचा हड़कंप,देखें वीडियो





HTML tutorial
HTML tutorial

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह पापड़ फैक्ट्री में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें कई क्ंिवटल पापड़ और एक मारूति वैन जलकर राख हो गए। घटना नापासर से जुड़ी है। जहां पर अलसुबह पापड़ फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई है। जिससे गोदाम में पड़े करीब 5 क्विंटल पापड़ जल गए। वहीं मौके पर खड़ी मारुति वैन जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग से सब कुछ जल चुका था।

पापड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगने का कारण अब तक सामने नहीं आया है। नगर पालिका के पीछे स्थित इस फैक्ट्री से सुबह लोगों को धुआं उठता नजर आया। थोड़ी देर में आग की लपटे नजर आने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिक ने तुरंत नापासर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नापासर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची।

आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में खड़ी एक मारुति वैन और लगभग 5 क्विंटल पापड़ जलकर पूरी तरह राख हो गए। पुलिस अधिकारी, जवानों और ग्रामीणों की मदद से पानी फैंक कर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!