Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अचानक से मौसम में बदलाव हो गया है। गुरूवार को कई जिलों में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। चक्रवात के प्रभाव के चलते राजस्थान में गुरुवार को भी हल्की बरसात हुई। सबसे ज्यादा असर जयपुर सहित 15 जिलों में रहा। लगातार बरसात के कारण तापमान गिरने से ठंड भी बढ़ गई है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 31 अक्टूबर को राज्य में आंशिक तौर पर चक्रवात का असर रहेगा।


कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाने की संभावना है। वहीं 3 नवंबर को एक और नया वेदर सिस्टम आने की संभावना है, जिसके प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें अगले सप्ताह 3 नवंबर से फिर बारिश होने की संभावना है। जबकि अगले सप्ताह में बारिश का दौर कम हो जाएगा।






