You are currently viewing उमस और बादलवाही के बीच बारिश का इंतजार,अलर्ट जारी

उमस और बादलवाही के बीच बारिश का इंतजार,अलर्ट जारी

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में मानसून सक्रिय है ओर लगातार मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बीकानेर में बीते दिनों से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। ग्रामीण अंचल में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान हुए है। वहीं शहर अब भी उमस से परेशान है ओर बारिश का इंतजार किया जा रहा है। आज विभाग ने प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर,नागौर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर,सीकर,सिरोही,बीकानेर,चुरू,जालोर में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि बारिश के समय में सुरक्षित स्थानों पर
शरण लेवें।