राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के वार्ड तीन में आज उपचुनाव हुए। उपचुनाव में मतदाताओं ने खास रूचि नहीं दिखाई। जिसके कई कारण माने और समझे जा सकते हैं। गुरुवार को हुए मतदान में महज 59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 40 फीसदी मतदाता बूथ तक ही नहीं पहुंचे। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में हैं। वार्ड संख्या तीन के चुनाव में कांग्रेस से नंदलाल, भाजपा से नंद किशोर प्रत्याशी थे तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गणेश कच्छावा, जयसिंह और लक्ष्मण कुमार ने दावेदारी की थी। वार्ड में कुल वोट पांच हजार 624 है लेकिन गुरुवार को इनमें महज तीन हजार 340 मतदाता ही बूथ तक पहुंचे। ऐसे में 59.39 फीसदी मतदान हुआ। गुरूवार को हुए उपचुनाव के नतीजे कल शुक्रवार को आएंगे।
Leave a Comment