राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कार के बेकाबू होकर कई बार पलटने से डॉक्टर की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सादुलपुर में सादुलपुर-सिधमुख रोड़ की है। जहां पर कार पलटने से वेटरनरी डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर मवेशी का इलाज कर बोलेरा कार से घर लौट रहे थे। कार में उनका एक दोस्त भी साथ था। अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई। इससे कार बेकाबू होकर पलट गई। कार ने 5 पलटी खाई और 100 मीटर दूर दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे में डॉक्टर और उनका दोस्त घायल हो गए। सादुलपुर के ढिगारला गांव निवासी डॉक्टर मनोज बुडानिया पशु का इलाज करने के बाद बोलेरो से घर लौट रहे थे। सिधमुख पुलिया के पास सड़क पर नीलगाय आने से कार बेकाबू होकर पलट गई। डॉक्टर मनोज कार से निकलकर रोड पर गिर गए। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
बेकाबू होकर कई बार पलटी कार,वेटनरी डॉक्टर की मौत
