Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुए ब्लॉस्ट के मामले में अपडेट सामने आया है। जहां पर एक दुकान में ब्लास्ट से हुए हादसे में अब तीन लोगों की मौत हो गई। अभी-अभी मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति के शव निकालकर पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों व वहां मौजूद लोगों के अनुसार अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आठ लोगों का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ईलाज जारी है। मृतकों में दो की पहचान असलम और सचिन सोनी के रूप में हुई है। वहीं एक शव और मलबे से निकाला गया है। जिनको अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
कोतवाली क्षेत्र में ब्लास्ट से जुड़ा अपडेट,मृतकों की संख्या हुई तीन-Bikaner News

Leave a Comment