You are currently viewing ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना को सलाम,सड़क से सोशल मीडिया तक हर कोई गद्गद्,पढ़ें खबर-Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना को सलाम,सड़क से सोशल मीडिया तक हर कोई गद्गद्,पढ़ें खबर-Operation Sindoor

Operation Sindoor

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में आक्रोश था और लगातार बदले की मांग की जा रही थी। इसी बीच दोनो देश में तेजी से तनाव बढ़ा और 7 मई यानि आज मॉक ड्रिल का एलान किया गया। हर कोई मॉक ड्रिल की तैयारियों और उसके प्रारूप को लेकर विचार कर रहा था लेकिन जैसे ही 7 मई की सुबह हुई तो मॉर्निंग गुड हो गयी।

 

हर कोई गदगद दिखा कि आखिर सेना ने अपना पराक्रम पाकिस्तान में दिखा दिया। इस पराक्रम को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया। जैसे-जैसे सुबह हुई तो हर किसी को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय सेना,जय ङ्क्षहद,भारत माता की जय जैसे स्लोगन ट्रेंड करने लगे। वहीं एक्स पर भारतीय सेना से जुड़े कई हैशटेग मिलियन पोस्ट के साथ पुरी दुनिया में ट्रैंड करने लगे।

 

हजारों यूजर ने पाकिस्तान को औकात दिखाने की हुकांर भरत हुए पोस्ट किए तो कई यूजर ने पीएम मोदी,सेना,देश के लीडर्स को सलाम किया। गौरतलब है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार रात 1:44 बजे एक बड़ा बयान जारी किया।इसमें बताया गया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों पर भारत ने तगड़ा हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए इस हमले में 9 जगहों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं।