राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ में चौकानें वाली जानकारी सामने आयी है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में पूगल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है।
पुलिस टीम ने 28 दिसम्बर को दर्ज बाइक चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए रावला मंडी के रहने वाले सतपाल पुत्र महावीर और नत्थुराम पुत्र देवीलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पुछताछ में पुलिस ने दो बाइक को जब्त किया हे। जो कि हिरो की डिलक्स और हिरो होंडा की स्पलेंडर नम्बर की है।
पुलिस ने अनुसार आरोपित नशे के आदी है और दिन में सूने मकान,दुकानों की रैकी करते है और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित वाहन को कई दूर तक बंद ले जातेे थे और चालू कर ले जाते। आरोपित वाहनों को कबाड़ी को बेचकर खुर्दबुर्द कर देते हैं।
आरोपित से एक दर्जन वारदातों को कबूला है। जिनमें 465 हैड पर मोबाइल की दुकान में चोरी,कपड़े की दुकान में चोरी,सतासर के पास शराब की दुकान में चोरी,डंडी के पास परचून की दुकान में चोरी,एलकेडी फांटे के पास परचून की दुकान में चोरी,सूरतगढ़ बाईपास के पास कपड़े की दुकान में चोरी,सूरतगढ़ से पीलीबंगा की तरफ बडोपल वाली रोड़ पर स्थित शराब के ठेके पर चोरी,मीरा चौक के पास कपड़े की दुकान में चोरी,मंदिर से दान पात्र तोड़कर रूपए चोरी,श्रीगंगानगर-साधुवाली बाईपास पर खोखा तोड़कर सामान चोरी,3 आरजेडी छतरगढ़ में चोरी,श्रीगंगानगर में पूल वाले बाईपास पर परचून की दुकान में चोरी शामिल है।
Leave a Comment