राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जनप्रतिनिधि द्वारा अनूठी पहल करने की खबर सामने आयी है। जहां पर करीब 80 महिलाओं और बुजुर्गो को हरिद्धार की तीर्थ यात्रा पर ले जाया गया है। मामला बाड़मेर से जुड़ा है। जहां पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने अपनी विधानसभा के 80 महिलाओं सहित बुजुर्गों का एक दल ट्रेन से हरिद्धार तीर्थ यात्रा के लिए लेकर रवाना किया है। मंगलवार को सुबह बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में तिलक लगाकर और टुपट्टा पहनाकर बुजुर्गों और महिलाओं को बैठाया गया। विधायक भाटी ने कहा कि यह पहल केवल एक यात्रा के रूप में नहीं की है। बल्कि यह एक संदेश है। एक समाज के प्रति उनके दायित्व और आदर का, जो हमारे बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। कल सुबह बुधवार को हरिद्वार में पिता तुल्य बुजुर्गों और मातृ शक्ति के साथ वहां पर रहेंगे। गंगा मैया की आरती करेंगे और प्रदेश और जनता के लिए समृद्धि की कामना करेंगे। दरअसल, शिव विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अलग-अलग पहल कर रहे है। कुछ माह पहले स्टूडेंट्स को विधानसभा का भ्रमण करवाया था। आज मंगलवार को महिलाओं सहित 80 बुजुर्गों को के एक दल को फ्री तीर्थ यात्रा पर बाड़मेर से ट्रेन में हरिद्धार रवाना किया है।
विधायक भाटी की अनूठी पहल,बुजुर्गो और माताओं को भेजा तीर्थ यात्रा पर,पढ़ें खबर
