You are currently viewing अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों की मौत

अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों की मौत

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ ओर कोलायत थानों से जुड़ी है।
छतरगढ़: मानसिक रूप से बीमार युवक द्वारा पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना चक 2 डीएसएम दामोलाई में 4 अगस्त की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार लखासिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका रिश्ते में भाई लगने वाले सोनू पुत्र गुरूदेव सिंह जो कि मानसिक रूप से बीमार था। उसने पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
कोलायत: वहीं कोलायत क्षेत्र में अचानक युवक के बीमार हो जाने और फिर मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में मृतक के भाई भैराराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना सांखला बस्ती में 6 अगस्त की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का पुनुराम जिसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।