Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा बीकानेर से नागौर जा रही गाड़ी का हुआ है। घटना कातर व लालगढ़ के बीच की है। जहां पर शुक्रवार रात्रि को सड़क पर सांड आने से गाड़ी टकरा कर पलट गई व सांड़ की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव बेनीसर से बारात नागौर जा रही थी। जैसे ही बारात की गाडिय़ां क़ातर-लालगढ के बीच पहुंची। तभी सड़क पर अचानक सांड़ आने से गाड़ी टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि सांड की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी लहराती हुई सड़क से दूर 10 फीट नीचे जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। इसके पीछे पीछे चल रही गाड़ी का भी संतुलन बिगड़ गया और पत्थरों से टकरा कर सड़क के पास खाई में फंस गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई व घायल महेंद्र व विष्णु को नजदीक की निजी क्लीनिक में प्राथमिक इलाज करवाया।