राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने और आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे की है। जहां पर दो ट्रकों में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए है। वहीं, एक से दो अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी धन्नासर गांव के पास रावतसर-सरदार शहर मेगा हाईवे पर शाम करीब छह बजे दो ट्रालों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई।
अग्निशामक वाहनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों ने अपने निजी टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, क्षेत्र में तेज़ आंधी चलने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। एक ट्राले में ईंट और दूसरे में बजरी भरी हुई थी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ट्रकों में कुल मिलाकर चार से पांच लोग सवार थे। दो के शव पूरी तरह जल चुके हैं, जबकि एक से दो अन्य के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
Leave a Comment