HTML tutorial

सुबह से शाम तक इस क्षेत्र में रहेंगे दो मंत्री,करेंगे लोकार्पण




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को बीकानेर के लूणकरणसर के विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत कर विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी और लूणकरणसर पंचायत समिति के प्रधान कानाराम गोदारा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में दौरा रहेगा साथ ही विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मेघवाल और गोदारा गुरुवार प्रात 10 बजे लूणकरणसर के शाहजारा सर में ढाणीभोपाल राम से लुणकरणसर तक सी आर आई एफ सड़क के शिलान्यास करेंगे। सुबह 11 बजे बामनवाली में ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह में शामिल रहेगे। दोपहर 12 बजे धीरेरा गांव में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे । केंद्रीय मंत्री मेघवाल तथा कैबिनेट मंत्री गोदारा दोपहर 2 बजे सुरनाणा33 केवी जीएसएस में 3.15 एमवीए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा 3 बजे रोझा में 33केवी जीएसएस का लोकोपण करेंगे। इसी क्रम में दोनों मंत्री शाम 5 बजे पुस्तकालय का लूणकरणसर में पुस्तकालय का 6 बजे धिरदान में कक्षा कक्ष टीन शेड का वह मुख्य द्वार का लोकर्पण करेंगे। 7: 30 बजे मनाफरसर के राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्ष वह ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

error: Content is protected !!