राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में पंाच लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के तारानगर की हे। जहां पर आमने-सामने से दो कारों के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार दोपहर को पुनरास फांटे पर दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमें ब्रेजा कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। ये सभी तारानगर के बांसड़ा गांव में पीतरजी के दर्शन कर लौट रहे थे। दूसरी कार इनोवा में लुधियाना से सालासर दर्शन करके लौट रहे यात्री सवार थे।डीबी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अनिल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर किया गया।