Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साईबर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को ठगी की रकम का 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन का देकर अकाउंट लेकर उनके अकाउंट में लाखों रूपए फ्रॉड की राशि डालकर फ्रॉड से प्राप्त राशि को उक्त खातों में जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्राल करवा लेते है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने एक करोड़ रूपए की अब तक ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने बीकाने फैक्ट्री के पीछे रहने वाले लक्ष्मण ङ्क्षसह और नोखा के रहने वाले श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।
