भारत को लेकर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान,कहा-लगता है हमने भारत को गंवा दिया,पढ़ें खबर-trump truth social

trump truth social राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद लगातार अमेरिका से रिश्तों में खटास आ रही हे। टैरिफ के बाद तो दोनो देशों में खटास की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों चीन में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जिस प्रकार एक साथ फोटो वायरल हुए और मैसेज गया है।

 

उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को चैन की नींद नहीं आ रही है। खीज आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज अपने ट्रूथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें ट्रंन ने लिखा है कि उन्हें लगता है कि हमने भारत को गंवा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने रूस और चीन के हाथों भारत को गंवा दिया है। यह बात ऐसे समय कही गई है जब टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के संबंध पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय में संभवत: सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो। ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क दोगुना कर 50 प्रतिशत तक किए जाने के बाद दोनो के बीच रिश्तों में खटास आ गयी है। जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस समय उनके पास इस विषय पर कहने को कुछ भी नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!