HTML tutorial

शहर के मुख्य मार्ग के हाल बेहाल,सीवरेज और गढ्ढों से परेशान स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगाया जाम




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर टूटी हुई सड़के और गढ्ढों,सीवरेज को लेकर हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों ही नोखा रोड़ पर ऐसा दृश्य सामने आया था। जिसके बाद दशनाम गौस्वामी मौहल्ले के लोगों ने भी सड़कों की समस्याओं को लेकर सड़क केा जाम किया था।
आज फिर ऐसे ही दृश्य सामने आए है शहर के मुख्य मार्ग से। फड़बाजार से हैड़ पोस्ट ऑफिस की और जाने वाली सड़क पर टूटी सड़क और गढ्ढों से आमजन ने परेशान होकर आज सड़क को बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने अपने-अपने वाहन लगाकर सड़क को रोक दिया। जिसके बाद दोनो तरफ जाम की स्थिति बन गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर का मुख्य मार्ग होने के बावजूद कोई भी नेता,अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। हमारा जीवन नरक सा हो रहा है। घर से निकलते ही गंदगी,कीचड़,टूटी सड़कें ही दिखाई देती है। जहां हर रोज हादसों की स्थिति भी बन जाती है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है। बता दे कि फड़बाजार से हैड पोस्ट ऑफिस की ओर जाने वाली ये सड़क कई वर्षो से दयनीय स्थिति में है। कई मर्तबा इसकी रिपेयरिंग की गयी लेकिन हाल वहीं ढ़ाक के तीन पात जैसे है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस पुरी तोड़कर नई बनाई जावे तो समस्या का समाधान कुछ हद तक हो सकता है।

error: Content is protected !!