बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का हुआ अनावरण और प्रतियोगिता की टाई निकाली

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की द्वितीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों के मध्य होने जा रहे महाकुंभ की टाई आज शिव-शक्ति सदन में निकाली गई और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि सेवग ने कहा की खेल-कूद के ऐसे आयोजनों से सामाजिक मेल- मिलाप और प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल ने कहा की सामाजिक एकता के लिए ऐसे आयोजन निरन्तर होते रहने चाहिए। इनसे आपसी जुड़ाव और सामंजस्य बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयाशंकर शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढऩे के लिए शिक्षा और खेल-कूद से संबंधित ऐसे आयोजन निरन्तर होना ज़रूरी है, ऐसे आयोजनों से ही सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौक़ा मिलता है।

 

मुख्य अतिथि शिव शर्मा ने कहा की यह आयोजन महाकुंभ के समान ही है क्योंकि इसमें कुल 64 मैच होंगे, तो यह पूरे समाज के लिए वाक़ई रोमांचक होगा। अतिथि जतीन शर्मा एवं उमाकांत शर्मा ने सभी खिलाडिय़ो को शुभकामनाएँ प्रेषित कर आयोजन समिति को इतने बड़े आयोजन करवाने के लिए आभार प्रकट किया।

आयोजन समिति से जुड़े दाऊ जी लहरी ने बताया की प्रतियोगिता 15 मई से 24 मई के बीच होगी और प्रतिदिन 7-8 मैच होंगे। इस मौके पर समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में समिति के मुख्य सहयोगी के रूप में शिव-शक्ति परिवार के बलदेव सेवग, सूर्य प्रकाश, उमाकांत, दयाशंकर शर्मा, शिव जी (हाँसी), चंद्र कुमार,हरि किशन और चौकी मण्डल है। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजन समिति के जगमोहन शर्मा, अभिषेक वत्सस, शुभम शर्मा, निलेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, हेमंत सेवग से संपर्क कर सकते है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!