You are currently viewing गाड़ी ऊपर चढ़ाने का किया प्रयास,हथौड़ी व लाठियों से मारपीट करने का आरोप-Bikaner News 

गाड़ी ऊपर चढ़ाने का किया प्रयास,हथौड़ी व लाठियों से मारपीट करने का आरोप-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी की टक्कर मारने और लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में केशरदेसर जाटान के रहने वाले मदनलाल जाट ने हड़मान,पप्पुराम,पुनम,लीलाधर,रामरतन,सुभाष,रामस्वरूप,नन्दराज,रूपाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नापासर-कल्याणसर की गोलाई पर 3 मई की शाम को 4 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने सीताराम,बाबूलाल के गाड़ी की टक्कर मारी और ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपिायें ने इसके बाद हथोड़ी व लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।