Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस फीडर रखरखाव पेड़ों की छंटाई के चलते कल विभिन्न क्षेत्रा में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक डी-4 के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल ठाकर फर्नीचर के पास,डेयरी बूथ के पास,कमला कॉलोनी,लाल कोठी होटल के पास,ताजियों की चौकी,फड़बाजार,कुचीलपुरा,अरबियों की मस्जिद के पास,रतन सागर कुंआ क्षेत्र,ख्गेरसरियों का मोहल्ला,मालियों की चौकी,नाथू की ताल के पास,वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड़,कमला कॉलोनी क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।