Today Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचानक से मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेशभर में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश के चलते किसान परेशान और फसलें बर्बाद हो रही है। उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान के पूर्वी जिलों में आज (मंगलवार) भी रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मंगलवार को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।


8 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम ड्राय होगा और आसमान साफ रहेगा। इससे पहले सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में तेज बरसात हुई। गरज-चमक के साथ हुई इस तेज बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। मंगलवार को झुझुनूं,सीकर,अलवर,दौसा,भरतपुर,धौलपुर,करौली,बारां,झालावाड़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।






