HTML tutorial

लाखों रूपए के नशीले पदार्थो के तीन सप्लायर गिरफ्तार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए के नशीले पदार्थ के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में एसआई रामकेश मीणा की टीम ने की। पुलिस टीम ने इस सम्बंध में 28 मई को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सौा ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से बिना नम्बरी बाइक को भी जब्त किया था। आरोपियों ने पुछताछ में माल नेपालराम व अनिल से लाना बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दोरान एमडी सप्लायर्स श्रीबालाजी नागौर के रहने वाले नेपालराम और नेाखा के रहने वाले अनिल को गिरफ्तार किया है।
वहंी पुलिस टीम ने एक और कार्रवाई करते हुए अफीम के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस सम्बंध में 29 जून को जसरासर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से 134 ग्राम अवैध अफीम जब्त की थी। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह नशीला पदार्थ हजारीराम से लाया है। जिसके बाद पुलिस ने नशीले पदार्थो के मामले में वांछित हजारीराम पुत्र भीखाराम सुथार को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।

error: Content is protected !!