राजस्थान के इन तीन जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन इस बीच धमकी भरे ई-मेल ने राजस्थान के तीन जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल बुधवार को बारां, अलवर और प्रतापगढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि तलाशी में किसी भी तरह का बमनुमा सामान या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

बुधवार को अलवर के मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि मिनी सचिवालय परिसर में ‘अमोनियम नाइट्रेट फास्फेटÓ लगाया गया है और दोपहर 2 बजे से पहले उसे विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा। बारां जिला प्रशासन की ई-मेल आईडी पर बुधवार सुबह जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय परिसर को खाली करने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद प्रशासन ने इसे खाली कराकर गहन जांच की।

 

इसके बाद प्रशासन, पुलिस ने मिनी सचिवालय खाली करवाकर पूरे भवन की सघन जांच करवाई। जांच में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इससे पहले प्रतापगढ़ जिले के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी थी। मिनी सचिवायल को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा लिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस परिसर की गहनता से तलाशी की। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में सभी ने राहत की सांस ली।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!