HTML tutorial

ट्रक और लग्जरी कारों से हजारों बोतल शराब जब्त,चार गिरफ्तार- Crime News




Crime News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस ने की है। पीलीबंगा थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से दो अलग-अलग कार्रवाई में पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने पीलीबंगा-हनुमानगढ़ रोड से एक ट्रक पकड़ा।

 

ट्रक में 6540 बोतल पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर राणाराम निवासी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। ट्रक से एक अन्य वाहन की गुजरात राज्य की नंबर प्लेट भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की टीम ने भारतमाला रोड से दो लग्जरी कारों को पकड़ा। पुलिस ने डस्टर कार से 552 बोतल अवैध शराब बरामद की। वहीं सियाज कार डस्टर कार को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने तीन आरोपियों अशोक कुमार, महिपाल और कालूसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!