राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति को लेकर आज ग्रामीणों ने पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के लिए प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत बदरासर सरपंच प्रतिनिधिे बजरंग मारू ने बताया की ग्राम मेहरासर पेयजलापूर्ति समय पर नहीं हो रही है। बदरासर से जल आपूर्ति की जाती जो वर्तमान मे जे.जे.एम. कार्य किया है वह कम गुणवत्ता वाली (पाईप)्र सामग्री का प्रयोग किया है।
जिसके कारण से बार-बार पेयजल पाइप लाइन पिचर हों जाती हें तों ग्राम मेहरासर तक पानी नहीं पहुंचता व गांव बदरासर व मेहरासर के कुछ घरों अभी तक पानी कनेक्शन भी नहीं हुआ। ग्राम बदरासर नौ गांवों के पेयजलापूर्ति के जो वाटर टैंक बनाऐ गए है। वह पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। उक्त सभी समस्याओ को लेकर अनेकों बार संबंधित विभागीय अधिकारियों मौखिक व लिखित रूप अवगत कराया गया लेकिन आज तक सुनवाई नहीं कि गई।
जिसको लेकर ग्रामीणोंजनो ने आज जि़ला कलेक्टर के समान रोष प्रकट किया। इस दौरानल पुर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू मदन सिंह मेहरासर,शिवपाल सिंह,आशू सिंह,पप्पू सिंह,पूनम सिंह भाटी,करणी सिंह,गोविंदराम मेघवाल,शिवलाल मेघवाल,भगवान राम,डेबुराम,छैला राम,प्रेम सिंह मौजूद रहें।
Leave a Comment