HTML tutorial

ठेले का सामान फेंका और आंखो में मिर्ची का पाउडर डाल छीन ले गए रूपए




-सदर पुलिस थाने का है मामला
-ठेले वाले के साथ छीनाझपटी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ठेले वाले की आंखों में मिर्ची डालकर सामान फेंकने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में इन्द्रा कॉलेानी निवासी जितेन्द्र ङ्क्षसह ने 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 दिसम्बर की रात को दीनदयाल सर्किल अम्बेड़कर भवन के पास की है।

 

प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी दिनचर्या चलाने के लिए अम्बेड़कर भवन के पास अंड़े का ठेला लगाता है। 15 दिसम्बर की रात को 5-6 लोग आए और आते ही ठेले से सामान फेंकना शुरू कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरेापित ने उसकी आंखो में मिर्ची का पाउडर डाला और गले से 1400-1500 रूपए निकालकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!