राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान से घर जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीअ कर लाखों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लाखनसर निवासी सुल्लतनाथ पुत्र रावतनाथ ने राजूनाथ,मूलनाथ,रामप्रताप,गिरधारीनाथ,ओमनाथ,रामनिवास,श्यामनाथ व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुरजनसर व उदासर के बीच ताल में 15 सितम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपित ने उसका रास्ता रोका और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तेा आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और हाथ में पहना चांदी का कड़ा,मोबाइल,बैग जिसमें तीन लाख सात हजार रूपए,एटीएम कार्ड व जरूरी दस्तावेज छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रास्ता रोककर की मारपीट,छीन ले गए लाखों रूपए और सामान
