Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,डंडो से मारपीट कर करीब सवा दो लाख रूपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में रिड़मलसर पुरोहितान के रहने वाले मनसुखराम ने गोपी गहलोत,उसकी पत्नी व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना झुंझार जी मंदिर के पास रिड़मलसर पुरोहितान की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी फैक्ट्री में आए। जहां पर आरोपियों ने उसके भतीजे पुनमचंद के साथ लाठी,डंडो से मारपीट की और उसके पास से 2 लाख 22 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






