कल सुबह 6:30 से 11 बजे तक इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 09 सितंबर को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिड़मलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट, जोधपुर बाईपास, कृषि, नापासर चौराहा के पास, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट के पास, गैस गोदाम हिमतसर रोड, आजाद नगर,

 

स्वर्णजयंती, गोविंद विहार, डी-मार्ट, संजोग नगर, हल्दीराम प्याऊ, डिस्पेंसरी रोड, स्वर्णजयंती एक्सटेंशन, स्वर्णजयंती फ्लैट्स, राइजिंग स्टार स्कूल के पास, रोमेक्स कॉलोनी, अशोक नगर ई और एफ-ब्लॉक, गणपति विहार कॉलोनी, चंदेरा विहार कॉलोनी, विनायक एन्क्लेव, शौकत उस्मानी नगर, विराट नगर, गुरुनानक नगर, जनता धर्म कांटा के पास का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

 

वहीं प्रात: 07:30 बजे से 10 बजे तक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव का क्षेत्र।
प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किशन महल, पुरानी गिनाणी के पास का क्षेत्र।
प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक परमानंद पार्षद ष्ठञ्जक्र, पांवारसर कुआ के पास का क्षेत्र।

 

प्रात: 06:30 बजे से 08:30 बजे तक एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8 का क्षेत्र।
प्रात: 07:30 बजे से 08:30 बजे तक मां अन्नपूर्णा, अजीतनाथ इंडस्ट्रीज, बिस्मे राबिक कोल्ड स्टोर, सुषमा ट्रेडिंग, टाइल्स ढ्ढस्नह्र बालाजी, आवासीय कॉलोनी, प्रभु दयाल हरिओम, लक्ष्मी आयरन, किशन गार्डन, मोटियार धर्मकांटा, देवेंद्र पारीक ट्यूब वेल, ्यहृ उद्योग, नंदी गोशाला, स्ञ्जक्क प्लांट, अजय यादव ट्यूब वेल एवं आस पास का क्षेत्र।

 

प्रात: 06:30 बजे से 11 बजे तक कृष्णा वुलटैक्स, सोनावत इंडस्ट्रीज, पतराम, छ्व्य वुलन, नगद नारायण, क्रस् मित्तल, जय एग्जिम, सेठिया फूड, दमानी क्रिएशन, बीकाजी फिल्टर प्लांट, नोखा एग्रो टेक, देवास अग्रवाल, मदनलाल पोकरमल, मजूर तेल मिल एवं आस पास का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!