Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में सतारूढ़ दल के दो विधायकों के बीच तीखी तकरार हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर आज विधानसभा में भाजपा के विधायक दल की बैठक से जुड़ी है। जहां पर सीएम की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक चल रही थी। इस दौरान सीएम और दोनो उप मुख्यमंत्री बैठक ले रहे थे। फ्लोर मैनजमेंट को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान खंडार से आने वाले विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की बात कहीं।
गोठवाल ने कहा कि रिपोर्ट के आ जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गोठवाल की बात के बीच में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले और कहा कि एक जाति विशेष के अफसरों को टारगेट किया जा रहा है। इतना कहते ही गोठवाल ने आपति दर्ज करवाई। देखते ही देखते दोनो के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और बैठक में मौजूद विधायक देखते रहें। बताया जा रहा है कि दोनो नेताओं के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और एक ही क्षेत्र के होने के चलते लगातार इन विवादों को हवा मिलती रहती है।