You are currently viewing चाय दुकान में लगी आग तो मचा हड़कंप,देखें वीडियो-Bikaner News

चाय दुकान में लगी आग तो मचा हड़कंप,देखें वीडियो-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर एलएन गोल्डन टावर में एक दुकान में आग लग गयी। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक मंगलवार सुबह 9.30 बजे के आसपास दुकान में चाय बना रहा था। इसी दौरान दुकान में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय निवासियों ने अपनी सुझबुझ से आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस की मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लोगों का सहयोग किया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की टीम समय नहीं पहुंची, इस लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।